MUZAFFARPUR
सरैयागंज में रात को तीन घंटे तक ठप रहेगी बिजली

सरैयागंज सेक्शन के टीवी सेंटर फीडर में सोमवार की रात नौ से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहां पर पोल और ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। इधर नयाटोला एरिया में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक चंद्रलोक चौक, गुलजार चौधरी लेन, मिश्र टोला, आइटीआइ, व्यापार मंडल एरिया की बिजली बंद रहेगी। भगवानपुर पावर सब स्टेशन एरिया में पताही फीडर की बिजली सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। जेई ऋषभ नारायण ने बताया कि पावर स्टेशन में केबल वर्क किया जाएगा। खबड़ा शाखा से डुमरी-कांटी फीडर की बिजली एबी केबल लगाने के लिए सुबह 10 से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। टाउन वन फीडर की बिजली सुबह 11 से अपराह्न् तीन बजे तक बंद रहेगी। हसनचक बंगरा, माधोपुर सुस्ता, दीघरा आदि इलाका प्रभावित रहेगा।
जनकपुरी मोहल्ले में कई घंटे गुल रही बिजली: बेला के श्यामनंदन सहाय रोड में जनकपुरी सहित कई मोहल्लों में 12 बजे से बिजली गुल हो गई। किसी अधिकारी या पावर सब स्टेशन के स्विचबोर्ड कर्मी ने लाइन बंद होने की जानकारी नहीं दी। इसके कारण काफी समय तक उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान रहे।
Input : Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर: ABVP के कार्यालय पर ह’मला, लाखो रुपये के लू’ट का लगाया आ’रो’प

मुज़फ़्फ़रपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में हुए ह’मला के वि’रोध में सै’कड़ो की सं’ख्या में का’र्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर आ’रोपितों की गिर’फ्तारी की मांग को लेकर हं’गमा किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुज़फ़्फ़रपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे कार्यालय में कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा हमला किया गया. कार्यालय के मंत्री रोहित गर्ग को बुरी तरह पीटा गया.वही करीब 10 लाख रुपये को लूट लिया गया.बता दे कि यह रुपया 26 से 29 दिसंबर को होने वाले ABVP के 61 वा प्रांतीय अधिवेशन के लिए जमा किया हुआ था. पुलिस के कार्यशैली के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.
आरोपितों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन करते रहेंगे. वही कार्यकर्ताओं के हंगमा की सुचना पर पहुंचे मुशहरी सीओ ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : आप भी ऑटो से आना-जान करते हैं तो हमेशा रहें सावधान, बाद में सिर धुनने से कुछ भी हाथ नहीं लगने वाला

मुजफ्फरपुर । तमाम सख्ती के बावजूद शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा। हां, ब’दमाशों की बदली कार्यशैली के कारण नागरिकों की परेशानी जरूर बढ़ गई है। अब लु’टेरों को ही लें, वे ऑटो चालक और यात्री बनकर भोले-भाले लोगों को अपना शि’कार बना रहे। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ऐसी घ’टना घटी। जिसमें यात्री की सतर्कता से वे लु’टने से बच गए और सभी अ’पराधी पुलिस की गि’रफ्त में हैं।

DEMO PHOTO
पांच बदमाश गिरफ्तार
ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक पर ऑटो सवार से कैश छिनतई करते पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर नाम पते का सत्यापन कर रही है। बदमाशों में ऑटो चालक भी है। उसका ऑटो भी जब्त कर लिया गया है।
संदिग्ध था आॅटो चालक का व्यवहार
इस संबंध में पीडि़त साहेबगंज रजवाड़ा के बृजकिशोर पांडेय ने बताया कि पोते का जन्मदिन था। उसे उपहार में देने के लिए साइकिल खरीदने के लिए शहर आया था। घर से सात हजार रुपये लेकर निकला। बस से चांदनी चौक पहुंचे। वहां से भगवानपुर स्थित अपने पुत्र के कमरे पर जाने की सोच रहे थे। इसी बीच एक ऑटो आकर रुका। चालक ने भगवानपुर जाने की बात बोलकर बैठा लिया। लेकिन, वह वहीं पर ऑटो को घुमाता रहा। संदेह होने पर उन्होंने अपने कुर्ता की जेब को पकड़ लिया। लेकिन, ऑटो सवार बदमाशों ने जबरन उन्हें हाथ बढ़ाने को कहा। इसी बीच एक बदमाश पैसा छीनने लगा।
पीडि़त ने मचा दी शोर
पीडि़त की नजर गश्त लगा रही पुलिस पर पड़ी। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। पुलिस को कुछ गड़बड़ लगा। उसने ऑटो का पीछा करना शुरू किया। इसके बाद ऑटो सवार सभी बदमाशों को दबोच लिया। शुक्र है, बृजकिशोर पांडेय लुटते-लुटते बच गए। यदि उन्होंने सजगता नहीं दिखाई हाेती तो वे भी आज हाथ मल रहे होते। इसलिए हमेशा सजग रहने की जरूरत है। ऑटो से यात्रा करते हुए अतिरिक्त सावधान रहें। ऑटो चालक या सहयात्री का व्यवहार संदिग्ध होते ही पुलिस को बुलाएं या लोगों से मदद मांगें।
Input : Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
मुज़फ़्फ़रपुर के निबंधन कार्यालय में निगरानी विभाग की छा’पेमारी

मुज़फ़्फ़रपुर के निबंधन कार्यालय में निगरानी विभाग के द्वारा छा’पेमारी की गई.
छापेमारी के दौरान कई कागजातों को खंगाला गया.निगरानी विभाग के टीम के पहुँचते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया.कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया.कार्यालय को बंद कर कई घंटों तक निगरानी की टीम ने कागजातों को खंगालता रहा. लंबी चली छापेमारी के बाद टीम का नेतृत्व कर रहे वी के शर्मा डीएसपी निगरानी ने बताया कि लगभग 50 हज़ार रुपये नगद बरामद किए गए है.और यह छापेमारी जो है आए से अधिक संपत्ति को लेकर की गई है.विशेष कुछ बताने से डीएसपी निगरानी बचते हुए दिखाई दिए.
जैसा कि जानकारी मिल रही है कि रजिस्ट्रार संजय ग्वालिया के ऊपर आए से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग के टीम को पहले कई ठोस जानकारियां मिली है.जिसके आधार पर निगरानी की टीम ने यह छापेमारी की.
बता दे कि यह आरोप जो है मुज़फ़्फ़रपुर निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार संजय ग्वालिया के ऊपर लगा है.अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग की टीम और क्या क्या ख़िलासा आगे करती है.
-
TRENDING1 week ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
INDIA5 days ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
OMG3 days ago
पति ने खुद की पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने दूसरी शादी कर ली
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
INDIA1 week ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर में 8 ब’म मिलने से ह’ड़कंप, घर में छिपाकर रखा गया था ब’म
-
BIHAR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर पहुंची श्रीराम जानकी विवाह बरात का शंख ध्वनि के बीच भव्य स्वागत
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर का थानेदार नामी गुं’डा के साथ मनाता है जन्मदिन! केक काटते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल…खाक होगा क्रा’इम कंट्रोल?