वैशाली : लॉक डाउन तो जरूरी है पर इससे दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले डेली वेज कामगारों को बड़ी राहत दी है। दबंग खान ने घोषणा की थी कि फिल्म इंडस्ट्री में दिहाड़ी कामगारों के दो महीने का खर्च वो उठाएंगे। इसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपए दान देने की बात कही।
सलमान खान ने घोषणा करते हीं इसकी शुरुआत भी कर दी और कल यानि 8 अप्रैल 2020 को फिल्म इंडस्ट्री में डेली वेज पर काम करने वाले और सलमान खान के महाफैन, बिहार की मिट्टी के लाल रतन रंजन को 55,076 रुपए उनके बैंक खाते में सलमान खान वेंचर्स प्रा. लि. द्वारा भेज दी गई।
ये वाकई में बेहद काबिले तारीफ है। ऐसे और भी कई लोग होंगे जिन्हें सलमान खान और अन्य दूसरे अभिनेताओं द्वारा बड़ी आर्थिक मदद पा रहे हैं। गौरतलब है कि रतन रंजन सलमान के बड़े प्रशंसकों में से एक है। वो अपने घर से मायानगरी मुंबई सलमान खान से मिलने साईकिल से पहुंच चुके हैं। सलमान खान इनके जज्बे से बेहद प्रभावित होकर इन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस में नौकरी पर रख लिया। लॉक डाउन में सलमान खान द्वारा इतनी बड़ी मदद पाकर रतन बेहद खुश हैं।