अहियापुर के शेखपुर में बीती 17 जनवरी काे पेशकार के पुत्र शानू के ह/त्याकां/ड में मा/स्टर मा/इंड अनिकेत काे दाे दिन के रि/मांड के बाद साेमवार की शाम में न्या/यिक हि/रासत में जे/ल पहुंचा दिया।
पूछताछ में उसने पुलिस काे बताया है कि शुभम से सेटिंग हाे जाने के बाद वह हत्या से एक दिन पहले 16 जनवरी काे दिल्ली से शेखपुर पहुंचा। शेखपुर ढाब में लाॅज में एक दाेस्त के रूम में ठहरा। एक मोबाइल से शुभम से संपर्क कर शानू की रेकी की। फिर 17 जनवरी की देर शाम में चलती बाइक पर उसे गाेली मार रात में ही बैरिया से बस पकड़ कर दिल्ली लाैट गया। दिल्ली से आने के बाद अनिकेत अपने घर भी नहीं गया, ताकि काेई उसे देख लेने के बाद शानू काे सतर्क नहीं कर दे। उसने पुलिस काे बताया है कि हत्या की शाम अखाड़ाघाट राेड से शानू का पीछा किया। बाइक पर अनिकेत के साथ शेखपुर ढाब का ही उसका दाेस्त शार्प शूटर नन्हे भी था। वारदात के बाद से नन्हे फरार चल रहा है। अनिकेत पुलिस काे उस लाॅज भी ले गया, जहां रुक कर उसने शानू की रेकी की थी। पुलिस काे कमरे की तलाशी में अनिकेत का बैग भी मिला जिसमें कपड़े, मोबाइल व अन्य सामान थे। उसने पुलिस काे बताया है कि सानूू से मोबाइल के लिए विवाद हुआ था। मारपीट के बाद मामला बढ़ता गया, पुलिस से नजदीकी के कारण सानू भारी पड़ रहा था। इसलिए बदला लेने के लिए हत्या कर दी।
इनपुट : दैनिक भास्कर