Home WORLD साल का पहला सूर्य ग्रहण शुरू, अद्भुत नजारा यहां देखें LIVE

साल का पहला सूर्य ग्रहण शुरू, अद्भुत नजारा यहां देखें LIVE

1712
0

सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) तो दुनिया भर में होते रहते हैं, लेकिन इस बार का ये ग्रहण बेहद खास का. देश के कुछ हिस्सों में ये सूर्य ग्रहण आग के गोले की तरह दिखेगा. ऐसे में अतंरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले की निगाहें आसमान में टिकी रहेंगी, लेकिन बारिश और बादल के चलते ये नजारे देश के हर हिस्से से नहीं दिखेंगे. इसके अलावा लॉकडाउन के चलते भी बड़े शहरों के तारामंडल में इस, बार इसके देखने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में आप इस नजारे को ऑनलाइऩ देख सकते हैं.

खुली आखों से न देखें

वैज्ञानिकों ने लोगों को आगाह किया है कि सूर्य को बिना किसी उपकरण के खुली आंखों से देखना सुरक्षित नहीं है. ऐसा करने से रेटिना पर असर पड़ सकता है. ऐसे में उपकरणों के माध्यम से ग्रहण देखने का तरीका सुरक्षित होगा.

यहा देंखे सूर्यग्रहण लाइव

कई और जगह लाइव स्ट्रीमिंग के इंतज़ाम

भारत में आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंस की तरफ से भी लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किए गए हैं. बेंगलुरु का तारामंडल भी आंशिक सूर्य ग्रहण की ऑनलाइन वेबकास्ट की व्यवस्था कर रहा है और इसे उसकी वेबसाइट, उसके फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है और जब तीनों खगोलीय पिंड एक रेखा में होते हैं.

कई देशों में दिखेगा नजारा

आज लगने वाला ये सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण भारत, पाकिस्तान, चीन, सेंट्रल अफ्रीका के देश, कॉन्गो, इथोपिया, नॉर्थ ऑफ ऑस्ट्रेलिया, हिंद महासागर और यूरोप के अलग-अलग देशों में दिखाई देगा.

Input : News18

Previous articleअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बोले पीएम मोदी, कोरोना में योग का महत्व बढ़ा
Next articleसुशांत सिंह राजपूत को इंस्टाग्राम ने दी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि, अमर कर दिया एक्टर का एकाउंट
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD