ATM के ऊपर एक डिवाइस लगा कर करना चाह रहा था फ्रोड पर बात नहीं बनी। वहीं पर आए हुए पैसा निकासी के लिए रविकांत कुमार ने बताया कि जब वे ATM से पैसा निकालने गए तो वहीं पर अपाची पर सवार एक लड़का आया और उन्हें बताया ATM का पैसा नहीं निकलेगा। आप पहले बैलेंस चेक करे, तभी रविकांत की नज़र ATM में लगे एक डीवाईस पर पड़ी और वे उस डिवाइस को उनसे छिन लिए। मौका पाते ही बाइक सवार फरार हो गया।

डिवाइस को साहेबगंज के थाने मे जमा करा दिया गया है। साहेबगंज पुलिस खोजबीन में जूट गई है।

Report by Shubham Kumar

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD