कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क के 9 वर्ष का वनवास जल्द खत्म होनेवाला है। इसके रेनाेवेशन की कवायद तेज हाे गई है। जल्द ही शहरवासियाें काे सिटी पार्क का ताेहफा मिलेगा। तैयारी ऐसी है कि लोग यहां नववर्ष का भी उत्सव मना सकें। साेमवार काे मेयर सुरेश कुमार व नगर आयुक्त मनेश मीणा के साथ निगम के पदाधिकारियाें ने निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि बाधाएं समाप्त हाे गई हैं। डीएम की ओर से निर्देश मिल चुका है। स्मार्ट सिटी योजना में पार्क काे शामिल कर लिया गया है। इसी प्राेजेक्ट के तहत DPR तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
Input : Dainik Bhaskar