प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके तीन बॉडीगार्ड की हत्या मामले में जांच कर रही सीआईडी ने घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले को चिह्नित कर लिया है। उसकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। मिठनपुर के नंद बिहार इलाके से वकील के घर जाने के लिए आशुतोष शाही के निकलने के बाद उनकी रेकी शुरू कर दी गई थी।
बीते आठ दिनों से शहर के अलग-अलग जगहों पर सीआईडी की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। घटना को अंजाम देने वाले दो बाइक पर सवार चार शूटर शहर में अन्य जगह पर भी दिखे हैं। हालांकि पूरी जांच और कार्रवाई को सीआईडी टीम गोपनीय रख रही थी। आशुतोष शाही की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी। इसकी जांच में तथ्य जुटाने के बाद ही सीआईडी मामले में आगे किसी को गिरफ्तार करेगी। सीआईडी अब यह देखना चाह रही है कि घटना के बाद वकील के घर पर और कौन-कौन पहुंचा था। मौके पर किसने प्रेस को क्या बयान दिया। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
हत्या से पहले शूटर जिस रूट से आते दिखे हैं, उस इलाके में शूटर कहां ठहरे होंगे, उस ठिकाने की भी सीआईडी छानबीन कर रही है। कार्रवाई से पूर्व अबतक की जांच में सामने आए सभी तथ्यों की पटना में वरीय अधिकारी समीक्षा करेंगे, फिर आगे कार्रवाई होगी। इस मामले में न्यायालय में 19 अगस्त को सुनवाई होनी है, जिसमें सीआईडी को अब तक की जांच के संबंध में भी बताया जाएगा। इसमें आरोपित वकील की संलिप्तता के बिंदू पर रिपोर्ट देनी है, जिसके आधार पर अग्रिम जमानत अर्जी पर कोर्ट निर्णय लेगी।
Source : Hindustan