मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सीतामढ़ी व कपरपुरा रूट की ट्रेनों के लिए अलग प्लेटफॉर्म होगा। उस रूट पर आने-जाने वाली ट्रेनें पांच, छह व सात नंबर प्लेटफॉर्म पर ही ठहरेंगी व छूटेंगी। प्लेटफॉर्म के ट्रैक को सीतामढ़ी व कपरपुरा लाइन से इंटरलिंक किया जा रहा है। अगले साल मार्च तक काम पूरा हो जाएगा। पहले सीतामढ़ी व कपरपुरा रूट की ट्रेनों के लिए निर्धारित प्लेटफॉर्म नहीं था। लाइन क्लीयर मिलने पर ट्रेनों को प्लेटफॉर्म मिल जाता था, लेकिन अब निश्चित प्लेटफॉर्म होने से यात्रियों को भी सहूलियत होगी। प्लेटफॉर्म का विस्तार 24 कोच के अनुसार तैयार हो रहा है। जोरशोर से काम चालू है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जंक्शन प्लेटफार्म संख्या पांच और छह को 16 कोच वाली ट्रेनों के लिए बनाया गया था। सात नंबर प्लेटफार्म के लाइन का ट्रैक बिछाकर छोड़ दिया गया था। करीब 20 साल से यह लाइन चालू नहीं हो सकी। सीतामढ़ी रेल लाइन बनने के बाद भी सात नंबर प्लेटफार्म ट्रेन का आवागमन शुरू नहीं हो सका। प्लेटफार्म संख्या पांच व छह से कम पैसेंजर ट्रेन आती और जाती थी। लेकिन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 कोच के प्लेटफार्म कम होने के कारण पांच, छह और सात को बढ़ाने की योजना तैयार की गई। इसी बीच मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की कवायद शुरू हुई। नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर अन्य विभाग ने काम शुरू किया है। नन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने से पहले मुजफ्फरपुर में प्लेटफॉर्म संख्या पांच, छह व सात के विस्तारीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। काम पूरा होते ही यहां सात प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का आवागमन होने लगेगा। इसके साथ तीनों प्लेटफार्म की लंबाई भी बढ़ाई जा रही है।
सीनियर डीसीएम ने कहा कि प्लेटफार्म संख्या पांच, छह और सात पर सीतामढ़ी और कपरपुरा रूट से आने वाली ट्रेन आकर रुकेंगी। लिच्छवी एक्सप्रेस इसी प्लेटफार्म पर आएगी। उसका इंजन घुमाकर रामदयालुनगर,हाजीपुर की ओर रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही प्लेटफार्म को 24 कोच वाला तैयार किया जा रहा है।
Source : Dainik Jagran