बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 1 महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है. वहीं उनकी मौत के सदमे से अभी तक ना तो उनके फैंस और करीबी उबर पाए हैं और ना ही परिवार वाले. एक तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म की बहस तेज हो गई है, वहीं दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत का परिवार अभी तक संभल नहीं पाया है. सुशांत की बहन (Sister) श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वो किस कदर तकलीफ से गुजर रही हैं, उन्होंने अपने भाई के साथ 10 जून को हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट (Screenshot) भी शेयर किया है.

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने बताई मौत से चार दिन पहले की बातचीत, शेयर की अनदेखी तस्वीरें

श्वेता ने भाई सुशांत के जाने का गम शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो पार्ट में पोस्ट शेयर किए हैं. इन पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने भाई के पैदा होने लेकर स्कूल और बॉलीवुड जाने तक के सफर के बारे में पूरी कहानी बयान की है. श्वेता द्वारा शेयर किया गया दूसरा पार्ट काफी इमोशनल है, इस पोस्ट में उन्होंने अपने भाई से 10 जून को की गई बातचीत शेयर की है.

बहन ने कई बार किया मैसेज
उनकी चैट देखें तो श्वेता अपने भाई को यूएस आने के लिए मनाती दिखाई दे रही हैं. बहन के कई बार मैसेज करने के बाद सुशांत एक रिप्लाई देते हैं और कहते हैं- ‘बहुत मन करता है दी’. श्वेता उन्हें एक बार फिर से आने के लिए कहती हैं लेकिन इस बार सुशांत जवाब नहीं देते हैं. यहां देखें श्वेता द्वारा किया गया पोस्ट-

https://www.instagram.com/p/CDIW4qflKih/?utm_source=ig_embed

मन्नतों के बाद हुए थे सुशांत
श्वेता ने अपने पहले पोस्ट में पार्ट-1 के जरिए बताया कि वो बेहद तकलीफ में हैं. उन्होंने कहा कि मैं ये तकलीफ सोशल मीडिया पर इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मैंने सुना है कि शेयर करने से तकलीफ कम होती है. अपने पोस्ट में श्वेता ने बताया कि सुशांत के माता-पिता बेटा चाहते थे क्योंकि उनकी पहली संतान, जो कि एक बेटा था, उसकी बेहद कम उम्र में ही असमय मृत्यु हो गई थी. वहीं श्वेता के आने के बाद जब माता-पिता ने बहुत मन्नतें मानीं तब जाकर सुशांत का जन्म हुआ. उनके जन्म होते ही श्वेता अपने भाई के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हो गईं थीं. उन्हें सभी ने कहा कि सुशांत, उन्हीं के कारण आए हैं.

गुड़िया-गुलशन
उन्होंने बताया कि खेलने, डांस करने, मस्ती करने से लेकर स्कूल जाने तक दोनों ने सब कुछ साथ में ही किया. श्वेता ने बताया कि उन्हें घर पर सब गुड़िया बुलाते हैं और सुशांत को गुलशन, बचपन से लेकर अलग हो जाने तक गुड़िया-गुलशन एक-दूसरे के पर्याय हैं.

https://www.instagram.com/p/CDIV-kelYMo/?utm_source=ig_embed

सब कुछ छोड़ दीदी के पास आ गए थे सुशांत
अपने दूसरे पोस्ट में स्कूल का एक किस्सा सुनाते हुए श्वेता ने बताया कि कुछ समय तक स्कूल की एक ही बिल्डिंग में क्लास होने के बाद जब श्वेता और सुशांत की आगे की पढ़ाई के लिए बिल्डिंग अलग हो गई तो सुशांत एक दिन सब कुछ छोड़-छाड़कर अपनी बहन के पास पहुंच गए. पूछने पर छोटे सुशांत ने अपनी दीदी को बताया कि उन्हें अकेलापन और बैचेनी महसूस हो रही थी और वो अपनी दीदी के पास रहना चाहते थे.

काश ये बुरा सपना होता
श्वेता ने बताया कि किस तरह हर कदम पर वो सुशांत के लिए प्रोटेक्टिव रही हैं. शादी के बाद जब उन्हें यूएस जाना पड़ा तो वो अक्सर सुशांत को अपने पास बुलाने के लिए मैसेज-कॉल करती थीं. अपने पोस्ट के आखिर में श्वेता ने लिखा- ‘मैं आज भी सोचती हूं कि काश में उसे सबसे प्रोटेक्ट कर पाती.. मैं आज भी सोचती हूं कि मैं सोकर उठूंगी तो अपने भाई को पास में देख पाऊंगी… बिल्कुल मेरे पास और तब लगेगा कि ये सब कुछ सिर्फ एक बुरा सपना था और कुछ नहीं… लव यू भाई’.

Input : News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.