सैमसंग ने हाल ही में 2020 QLED 8K TV सीरीज की घोषणा की थी। Samsung की QLED 8K TV सीरीज दुनिया की पहली ऐसी टीवी सीरीज है जिसमें अल्ट्रा थिन फॉर्म फैक्टर, 8K पिक्चर क्वालिटी और सराउंड साउंड ऑडियो का कॉम्बिनेशन है। इस सीरीज के 65 इंच टीवी की कीमत 4.99 लाख रुपये है। वहीं 85 इंच टीवी की कीमत 15 लाख रुपये है। सैमसंग की इस टीवी सीरीज में यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। इन अल्ट्रा प्रीमियम टीवी की खरीद पर कंपनी की तरफ से कैशबैक समेत कई शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Now, the most immersive viewing experience can also be the most rewarding. Pre-book the 2020 QLED 8K and get two Samsung Galaxy S20+ along with a cashback of Rs.15000. TnC apply. Pre-book now: https://t.co/y6lRLQtZRi #QLED8K #QLED #Samsung pic.twitter.com/F32visW4Z2
— Samsung India (@SamsungIndia) July 2, 2020
TV खरीदने पर दो सैमसंग गैलेक्सी S20+ फ्री
सैमसंग इन स्मार्ट टीवी रेंज पर धांसू ऑफर लेकर आया है। QLED 8K टीवी खरीदने पर ग्राहकों को 2 सैमसंग गैलेक्सी S20+ फ्री मिलेंगे। इतना ही नहीं ग्राहकों को 15000 रुपये का कैशबैक भी कंपनी की तरफ से ऑफर किया जा रहा है। कंपनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी।
मिलेगा 99 प्रतिशत स्क्रीन टु बॉडी रेशियो
सैमसंग के इन अल्ट्रा प्रीमियम टीवी रेंज में 99 प्रतिशत तक स्क्रीन टु बॉडी रेशियो ऑफर किया जा रहा है जिससे यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल सके। ये सभी टीवी ‘इंफिनिटी स्क्रीन’ के साथ आते हैं। बेहतर साउंड आउटपुट के लिए टीवी में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड + (OTS+) और ऐक्टिव वॉइस एम्प्लिफायर (AVA) का इस्तेमाल किया गया है।
प्री-बुकिंग हो चुकी है शुरू
सैमसंग की इस टीवी रेंज के लिए प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 10 जुलाई तक आप इन स्मार्ट टीवी की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से की जा सकती है। इसके अलावा ये टीवी सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, लीडिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे।
Input : NBT