पाकुड़. अगर आपको भी कोई सोने का सिक्का कहकर पीतल की अशर्फी देने की कोशिश करे तो सावधान, वरना एक झटके में आपको भारी चूना लग सकता है. ठगों की ठगी का ऐसा ही मामला झारखंड से आया है जहां साहब ठगों के मोह फांस में ऐसा फंसे कि चार लाख रुपए का चूना लग गया. पश्चिम बंगाल के एक ठग ने साहब को चूना लगाया और आराम से चलता बना. साहब को जब ठगी का अहसास हुआ तो उनकी आंखें खुली और उन्होंने फिर पुलिस से मदद मांगी.
बंगाल के इस ठग ने झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल को सोना बताकर पीतल का सिक्का बेच दिया और चार लाख रूपये की ठगी कर ली. ठगी के इस मामले में महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी BDO उमेश मंडल को ठग ने पहले झांसे में लिया फिर ठगी को अंजाम दिया. बीडीओ ने महेशपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
सितंबर में ठगी, शर्म के कारण रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई
प्रदीप मंडल अमड़ापाड़ा इलाके में बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी में हाइवा चलाते हैं. वो गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के नारंगी गांव के हैं. घटना सितंबर में हुई, मगर शर्मिंदगी के कारण उस समय मामला दर्ज नहीं कराया गया. बीडीओ भी गिरिडीह के हिरोडीह थाना के कठवारा गांव के हैं.
कैसे हुए ठगी के शिकार
महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल के अनुसार चार महीने पहले उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कीमती सामान देने की बात कही. बीडीओ ने अपने एक रिश्तेदार को कीमती सामान देखने के लिए पश्चिम बंगाल के कोठाशोर सैंथिया भेजा, जहां ठगों ने बीडीओ के रिश्तेदार को बहुत सारे सोने का सिक्का दिखाये और नमूने के तौर पर आधा सिक्का दे दिया.
उस सिक्के की जांच कराने पर वह सही पाया गया, जिसके बाद ठग बार-बार उन्हें फोन कर वहां आने के लिए कहने लगा. इसके बाद एक बार फिर बीडीओ उमेश मंडल ने अपने रिश्तेदार को सैंथिया भेजा और 450 सोने के सिक्के 4 लाख रुपए देकर खरीद लिए. खरीदे गये 450 सिक्के की जब जांच कराई गई तो सभी नकली पाए गए. इसके बाद महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल ने इसकी शिकायत थाने में कराई बीडीओ का कहना है कि पर्याप्त साक्ष्य न होने और शर्मिंदगी के कारण थाने में विलंब से सूचना दी. पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है.
Source : News18