मुजफ्फरपुर : स्नातक पार्ट टू-2018 का रिजल्ट शनिवार शाम जारी कर दिया गया। रात नौ बजे के बाद छात्र-छात्रओं ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट से इसे अपलोड कर अपना रिजल्ट देखा। ये जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों संकाय से 86 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। फिलहाल, इसमें 2200 के लगभग विद्यार्थियों का रिजल्ट फेल बता रहा है। तीन से छह हजार के करीब रिजल्ट पेंडिंग में हैं। जिन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। वेबसाइट पर ही एक ऑप्शन आएगा। इसपर क्लिक करते ही सामने एक फॉर्म दिखाई देगा। इसे भरकर सबमिट करने पर रिजल्ट क्लियर हो जाएगा।
अभी प्रोविजनल मार्क्सशीट ही मिलेगी छात्र वेबसाइट से ही प्रोविजनल मार्क्सशीट डाउनलोड कर सकते हैं। टीआर की कॉपी कॉलेजों को भेजी जाएगी। रिजल्ट का ऐसा बंदोबस्त किया गया कि छात्रों को मार्क्स मिल जाए और टीआर कॉलेज को चला जाए, ताकि उनको फॉर्म भरने में असुविधा न हो। ये मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अगर कोई त्रुटि होगी तो उसे अगले 15 दिनों के अंदर सुधार कर फाइनल मार्क्सशीट भी जारी कर दी जाएगी। अगले सप्ताह में थर्ड पार्ट का फॉर्म भरने की तिथि भी जारी हो जाएगी। 28 सितंबर से उनकी परीक्षा होगी।
Input : Dainik Jagran