स्नातक सत्र 2019-22 में नामांकन की नई व्यवस्था लागू होगी। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) के तहत ही स्नातक में ऑनलाइन नामांकन होगा। पिछले सत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से नामांकन लिया गया था। आगामी सत्र में बीएसईबी की भूमिका नहीं रहेगी। यूएमआईएस में भी बीएसईबी की तरह छात्रों को कॉलेज चुनने का विकल्प मिलेगा। गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में कुलपतियों के साथ बैठक में तय किया गया कि यूएमआईएस के लिए आवश्यक सभी प्रक्रिया इस माह पूरी कर ली जाएगी। ताकि 2019-22 से इसे लागू किया जा सके। यूएमआईएस के लिए सरकार ने विवि को राशि भी दी है।
इसी सत्र से यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम से एडमिशन
Input : Dainik Bhaskar