समय पर बैठक की सूचना नहीं देने एवं ऑनलाइन बैठक की सुविधा नहीं होने के कारण महापौर सुरेश कुमार स्मार्ट सिटी के हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हो पाए। बैठक में शामिल होने से वंचित रहने पर उन्होंने नाराजगी जताते हु प्रधान सचिव को पत्र लिखकर लगातार की जा रही उपेक्षा का आरोप लगाया है।
#AD
#AD
वीडियाे कांन्फ्रेंस की सुविधा नहीं
महापौर ने कहा कि बुधवार को संध्या 4.30 बजे से प्रधान सचिव की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक रखी गई थी। नगर आयुक्त द्वारा दोपहर तीन बने बैठक की सुचना दी गई। उनके कार्यालय कक्ष में वीडियाे कांन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की सुविधा बहाल नहीं की गई है जिससे वह बैठक में शामिल होने से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि बैठक में उनको कई बातें रखनी थीं जिसे वे नहीं रख पाए। उन्होंने प्रधान सचिव को पत्र भेजकर अपनी बात रखी है।
लिए जा रहे फैसलों की जानकारी नहीं
पत्र में उन्होंने कहा है कि वे जानना चाहते हैं कि स्मार्ट सिटी मेें महापौर की क्या भूमिका है। तीन साल में स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 11 से अधिक बैठकें हुईं लेकिन, क्या काम चल रहा है, क्या फैसले हो रहे हैं किसी बात की जानकारी उनको नहीं दी जाती। कभी किसी अधिकारी ने मिलकर उनको अद्यतन जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का काम कर रही एजेंसी ने डेढ साल में पांच बार टीम लीडर बदल दिया लेकिन बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स से अनुमति नहीं ली गई। इसकी जानकारी भी उनको नहीं। उन्होंने कहा कि महापौर को भी चल रहे कार्यों की जानकारी होनी चाहिए।
Input : Dainik Jagran