उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर परिवाद दर्ज कराया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी की अदालत में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर परिवाद दर्ज कराया है.

#AD

#AD

राजू नैयर ने योगी आदित्यनाथ पर धारा 302, 153(A) 295(A) समेत कई धाराओं के तहत परिवाद दर्ज कराया है. इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 8 अक्टूबर को निर्धारित की गई है.

परिवादी और सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जवाबदेही बनती थी कि यूपी के हाथरस में मृतक के शव को उसके परिजनों के हवाले कर देना चाहिए था और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार करवाना चाहिए था. लेकिन पुलिस ने जबरदस्ती रात में 3:00 बजे शव को जला दिया जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसी को लेकर हम चाहते हैं कि जिस मुख्यमंत्री से सरकार नहीं संभल रही है उसे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD