मुजफ्फरपुर नें बीते वर्ष चमकी बुखार का बहुत विनाशकारी परिणाम देखा है। जिसके बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन इससे निपटने की तैयारियों में जुट गई। जिला प्रशासन और जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह स्वयं कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर योजना बना रहे हैं। आय दिन बैठक व योजनाओं के विषय में खबरें आ रहीं हैं।
देखे वीडियो :
इसी कड़ी में जिलाधिकारी की अगुवाई में एईएस प्रभावित गांवों की सुची बनाई गई है। इन सभी गांवों को जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारी गोद लेंगे और आप अपने गांव का ख्याल रखेंगे। एईएस प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी स्वयं दौरा कर रहे हैं। ‘चमकी पर चर्चा’ जैसे कार्यक्रमों की मदद से लोगों को जागरूक करने का प्रयास बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पानापुर पंचायत को गोद लिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज एक सुची जारी की गई है जिसमें सभी प्रभावित गांवों व उन गांवों को गोद लेने वाले अधिकारियों के विषय में जानकारी अंकित की गई है।