आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में बारिश से भारी तबाही मची हुई है। अब तक दोनों राज्यों के कुल 15 लोगों की मौत बारिश के कारण हो गई है। भारी बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बना दबाव है। बंगाल की खाड़ी में बना दबाव तेलंगाना से होते हुए महाराष्ट्र पहुंच रहा है।
This is Hyderabad under 'KaChaRa'#HyderabadRains https://t.co/hYDCv3DKtP
— Trend PSPK (@TrendPSPK) October 13, 2020
इसकी वजह से हैदराबाद के साथ ही तेलंगना के दूसरे हिस्सों में भारी बारिश का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही केरल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Most frightening video of a man being washed away in the force of the flood waters at #Barkas near #Falaknuma; not very sure if he could be rescued; unimaginable that regular roads can look like fast-flowing streams #HyderabadRains; video shared by Ruby channel @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/iS1LvvZ6ki
— Uma Sudhir (@umasudhir) October 14, 2020
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद सहित कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। सड़कें लबालब भर गई हैं। हॉस्पिटल में पानी भर गया तो कहीं सड़क पर कार बहती दिखी। बचाव और राहत अभियान जारी है। राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है। हैदराबाद के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई है।
हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके में बारिश से बोल्डर घर पर गिरा, जिसमें दबकर 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सीएम के चंद्रशेखर राव ने हालात को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। चंद्रायनगुट्टा इलाके में हादसे के बाद एआईएमएआएम सांसद मौके पर पहुंचे और बारिश के बाद हुई तबाही का जायजा लिया।