उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी मोस्टवांटेड गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया. यूपी पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे को भी लखनऊ से हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस ने विकास दुबे गैंग से जुड़े पांच अपराधियों को अब तक मार गिराया है. विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद से उस पर कानूनी कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है. यहां पढ़िए विकास दुबे से जुड़ी हर एक अपडेट…
#AD
#AD
- विकास दुबे की डेडबॉडी हैलट हॉस्पिटल लाई गई है. पोस्टमार्टम हाउस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. कुछ देर बाद उसका पोस्टमार्टम होगा.
- कानपुर में मोस्टवांटेड विकास दुबे एनकाउंटर में मार गिराया गया है.
- एनकाउंटर में मोस्टवांटेड विकास दुबे के मारे जाने की खबर आ रही है.
- कानपुर में हुए एनकाउंटर में विकास दुबे को गोली लगी है. विकास की हालत गंभीर है.
- सूत्रों के मुताबिक, विकास दुबे की कमर में गोली लगी है. वो गंभीर रूप से घायल है.
- एक STF कर्मी भी घायल हुए हैं.
- विकास दुबे ने STF जवान से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. मुठभेड़ जारी है.
- विकास दुबे को कानपुर ले जाते समय STF की एक गाड़ी पलट गई है. इसमें STF के एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
- विकास दुबे इस गाड़ी में नहीं बैठा था. विकास को लेकर STF की गाड़ी आगे निकल गई है.
- STF के काफिले में तीन गाड़ियां थीं. एक स्कार्पियो, उसके पीछे सफारी और फिर महिंद्रा Tuv थी. महिंद्रा Tuv बीच रास्ते में पलटी है.
- विकास दुबे को लेकर उज्जैन से लौट रही STF टीम कानपुर देहात पहुंच गई है. STF ने कुछ समय पहले ही कानपुर देहात बारा टोल प्लाजा क्रॉस किया है.
- विकास दुबे को यूपी एसटीएफ जालौन से लेकर निकल गई है. लगभग 2 घण्टे बाद एसटीएफ विकास दुबे को लेकर कानपुर पहुंचेगी. कानपुर, जहां विकास दुबे को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है और रिमांड लेने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.
- शनिवार को कानपुर कोर्ट में यूपी एसटीएफ विकास दुबे को पेश करेगी. उज्जैन कोर्ट में जो हंगामा हुआ, उसको देखते हुए कोर्ट परिसर में सख्त सुरक्षा की जाएगी.
- कानपुर से लेकर झांसी तक हर जगह दो किलोमीटर पर पुलिस तैनात है. जालौन के एसपी डॉ सतीश कुमार टोल प्लाजा पर खुद मौजूद हैं. सभी जिलों की पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए झांसी, जालौन, कानपुर देहात और कानपुर जिले के अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.
- 7 बजे उज्जैन से लेकर निकले,1:25 बजे शिवपुरी टोल से गुजरे. वहां से लगभग डेढ़ घण्टे झांसी टोल तक आने में लगते हैं. दूसरा शिवपुरी से ग्वालियर होते हुए भिंड-इटावा का रास्ता लंबा है.
- यूपी-एमपी बॉर्डर रक्सा टोल प्लाजा पर एसपी ग्रामीण और एसपी सिटी के साथ कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद है. कुछ ही देर बाद शिवपुरी की तरफ से झांसी के रक्सा टोल से मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को लेकर यूपी एसटीएफ का काफिला गुजरेगा.
Input : TV9Bharat Varsh