जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने सोमवार को हाॅस्टल मैनुअल में बदलाव और मेस फीस बढ़ाने के विरोध में संसद मार्च शुरू किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें बेर सराय रोड पर ही रोक दिया। छात्रों को संसद तक जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। उधर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू में तनाव को खत्म करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी छात्रों और प्रशासन के बीच सभी मुद्दों को सुलझाने पर बात करेगी।
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए, 3 मेट्रो स्टेशन अस्थाई तौर पर बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर कहा- दिल्ली पुलिस की सलाह पर संसद के पास स्थित 3 मेट्रो स्टेशन अस्थाई तौर पर बंद किए गए हैं। उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए, साथ ही ट्रेनों को उद्योग भवन और पटेल चौक पर नहीं रोका जा रहा है।
Input: Danik Bhaskar