Home MUZAFFARPUR होली से पहले जिले में बूंदाबांदी अथवा बारिश के साथ हो सकती...

होली से पहले जिले में बूंदाबांदी अथवा बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

1393
0

होली के पहले 15 मार्च को बारिश अथवा बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसके पहले दो दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही जिला समेत पूरे उत्तर बिहार का मौसम फिर बदलने का अनुमान है। मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री कम 30.5 डिग्री तो रात का 2.1 डिग्री कम 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से पूर्वा हवा के कारण आसमान में हल्के बादल छाएंगे। शुक्रवार को बारिश या बूंदाबांदी के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. ए. सत्तार ने बारिश व ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए किसानों को अगले 4 दिनों तक रबी की सिंचाई और फसलों पर कीटनाशी का छिड़काव नहीं करने का सुझाव दिया है। मंगलवार को भी आसमान में हल्के बादल छाने के बाद भी निकली तीखी धूप के कारण लोगों को दोपहर में हल्की गर्मी का अहसास हुआ। 17 मार्च तक 7-10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ के बाद पुरवा हवा चल सकती है।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleरिटायर्ड महिला प्रोफेसर से बाइकर्स गैंग ने मिठनपुरा के मिस्कॉट लेन के समीप 50 हजार रुपए छीन लिए
Next articleकु’ख्यात चुन्नू ठाकुर समेत पांच पर गि’रफ्तारी वा’रंट
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.