चार बार गोवा के सीएम रहे मनोहर पर्रिकर का निधन रविवार हो गया था। वे लंबे समय से अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे। वहीं इस वक्त अंतिम यात्रा पर मनोहर पर्रिकर निकल चुके हैं। इस दौरान पणजी की सड़कों पर उनके चाहने वालें लोगों का हुजूम दिखा। बता दें, थोड़ी देर बाद पणजी के मिरामर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

वहीं उनके निधन पर केंद्र सरकार ने आज यानि 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। साथ ही गोवा में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

बता दें, पर्रिकर को फरवरी 2018 से अग्नाशय कैंसर था, हालांकि उन्होंने गोवा, मुंबई और अमेरिका समेत कई जगहों पर इलाज करवाया, लेकिन इसके बावजूद उनकी सेहत में सुधार नहीं हो सका और बीते दिन यानि 17 मार्च को उनका निधन हो गया।

मनोहर पर्रिकर की पहचान एक ईमानदार और सादगी भरा जीवन जीने वाले नेता के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने आईआईटी बॅाम्बे से पढ़ाई की थी। इसके अलावा वे राष्ट्रीय स्वयंसेवकर संघ के प्रचारक भी रहे। मालूम हो कि वे चार बार गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे।

Input : Live India

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.