मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) के अंतिम संस्कार से पहले उनकी बॉडी का कोरोनो टेस्ट (Corona Test) किया जाएगा. पोस्टमॉर्टम से पहले ही कोरोना टेस्ट के लिए उनका सैंपल लिया जा चुका है. बता दें कि इन दिनों कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मौत के बाद हर किसी का कोरोना टेस्ट भी किया जाता है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दाह संस्कार के लिए सरकार की तरफ से जारी अलग गाइडलाइन फॉलो करनी पड़ती है. 34 साल के सुशांत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
#AD
#AD
आई गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
मुंबई के कूपर अस्पताल में उनकी बॉडी रविवार शाम 4 बजे लाई गई. देर रात उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई. रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है. यानी उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की. हालांकि फाइनल रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है.
फॉरेंसिक टेस्ट का इंतज़ार
डॉक्टरों ने सुशांत सिंह राजपूत के वाइटल ऑर्गन्स को फॉरेंसिक जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा है, जहां शरीर में किसी तरह के ड्रग्स या जहर की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा. सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी अगले दो-तीन दिनों में आ जाएगी.
डिप्रेशन में थे सुशांत
कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में थे. उनका इलाज भी चल रहा था. पांच दिन पहले भी उनकी बहन ने सुशांत से बात की थी. उस वक्त उन्होंने अपनी बहन से कहा था की तबियत ठीक नहीं है. सुशांत के घर में रहने वाले दोस्त और नौकर ने भी बताया है कि सुशांत का व्यवहार कुछ दिनों से बदला-बदला सा दिख रहा था. ये भी कहा जा रहा है कि सुशांत ने कुछ दिनों से डिप्रेशन की दवाइयां भी नहीं खाई थीं.