भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) को काफी लंबे वक्त से जिस लड़ाकू विमान का इंतजार था, वो राफेल विमान आज भारत पहुंच हैं. फ्रांस के साथ हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) की पहली खेप हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर लैंड हो चुकी है. इन 5 राफेल जेट को रिसीव करने के लिए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहे. सुरक्षा के लिहाज में अंबाला में धारा 144 लागू कर दी गई है.

#AD

#AD

27 जुलाई को फ्रांस (France) के मेरिग्नाक बेस से 5 राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) भारत के लिए रवाना हुए थे. लगातार 7 घंटे तक उड़ान भरते हुए कल शाम को अबूधाबी (Abu Dhabi) के करीब अल-दफ्रा फ्रेंच एयरबेस पर पहुंचे. इन विमानों ने बुधवार को अंबाला एयरबेस (Ambala Air Base) पर लैंडिंग की.

फ्रांस से आए पांच राफेल विमान अंबाला एयरबेस पहुंच गए हैं जहां इनकी लैंडिग हो रही है.>>पांचों राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस के पास पहुंच गए हैं. अब से चंद मिनटों में सभी विमानों की लैंडिंग होगी.>>पांच राफेल विमानों को 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह की अगुवाई में पायलट फ्रांस से लेकर भारत आ रहे हैं. इस बीच रक्षा मंत्रालय की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय एयरस्पेस में राफेल विमानों के घुसने के बाद उन्हें दो सुखोई लड़ाकू विमान एस्कॉर्ट करते हुए अंबाला एयरबेस ला रहे हैं.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD