मुंबई. ट्रांसजेंडर्स के घर के निर्माण के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने डेढ़ करोड़ रुपये का दान किया है. उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी बम (Lakshmi Bomb)’ के निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) के चैरिटेबल ट्रस्ट ने यह पहल शुरू की है. अभिनेता (52) के इस कदम के लिए लॉरेंस ने फेसबुक पर उनका शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ट्रस्ट के 15 साल पूरे होने वाले हैं. हम लोग इसके 15वें साल को ट्रांसजेंडर्स के लिए घर उपलब्ध करवाने की इस नई परियोजना से शुरू करना चाहते थे. हमारे ट्रस्ट ने जमीन मुहैया करा दी है और हम लोग अब घर बनाने के लिए रकम जुटाने को लेकर आशान्वित हैं. इसलिए ‘लक्ष्मी बम’ की शूटिंग के दौरान जब मैं अक्षय सर से अपनी ट्रस्ट की परियोजना और ट्रांसजेंडर्स के लिए आसरे की बात कर रहा था तो ऐसा सुनकर उन्होंने फौरन मुझसे पूछे बिना ही ट्रांसजेंडर्स के घर के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये दान में दे दिया.’’
निर्देशक ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘मैं हर किसी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने ईश्वर के रूप में मेरी मदद की इसलिए अब अक्षय कुमार सर हमारे लिए ईश्वर के समान हैं. इस परियोजना के वास्ते अपना इतना बड़ा योगदान देने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हमारे ट्रस्ट का अगला कदम ट्रांसजेंडर्स का उत्थान और भारत भर में उनके लिए घर मुहैया कराना है. सभी ट्रांसजेंडर्स की ओर से मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं.’’
https://www.instagram.com/p/Bxl7NqZHU4v/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/B3JPYIMHlV_/?utm_source=ig_embed
असल में अक्षय अपनी अगली फिल्म ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं. ‘लक्ष्मी बम’ 2011 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी ‘कांचना’ की रीमेक है. केप ऑफ गुड होप्स, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, तुषार कपूर और शबीना खान द्वारा निर्मित इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं.