शहरी क्षेत्र के बिना राशन कार्ड वाले जरूरतमंदों की सूची नगर निगम के तहसीलदार तैयार करेंगे। निगम ने शहर के सभी वार्डो के तहसीलदारों को दो दिनों के अंदर सर्वे कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिना राशन कार्ड वाले जरूरतमंदों को भी एक हजार रुपये देने की घोषणा को मूर्तरूप देने के लिए यह कवायद की जा रही है।
शहरी क्षेत्र का जिम्मा नगर विकास विभाग को
ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदी को ये जिम्मेदारी मिली थी। शहरी क्षेत्र का जिम्मा नगर विकास विभाग को सौंपा गया था। विभाग के निर्देश के बाद नगर निगम ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इसको लेकर पूरे दिन निगम कार्यालय में तैयारी चलती रही।
जरूरतमंदों को दिया राशन
अमर त्रिशला सेवा आश्रम व आइजीएसएसएस, नई दिल्ली की ओर से बुधवार को शहर के सिकंदरपुर, ब्रह्मपुरा, मेहंदी हसन चौक, आंबेडकर नगर, मालीघाट, इमामगंज आदि जगहों पर जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। वार्ड पार्षद सुनीता भारती व संस्था सचिव रंजीत कुमार ने लोगों को साफ-सफाई के साथ कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया।
Input : Dainik Jagran