अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो वह कृषि बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे, अमुक बातें राहुल गांधी ने पंजाब के मोगा में खेती बचाओं यात्रा को संबोधित करते हुए कही।

राहुल गांधी अपने अक्रामक अंदाज में यात्रा को संबोधित करते आए, उन्होने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, कि कोरोना संकट के बीच इन 3 कानूनों को लागू करने की क्या जरूरत थी? कानून लागू करने थे तो लोकसभा और राज्यसभा में बातचीत करते।

किसानों से हमदर्दी जताते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि पंजाब का किसान, हरियाणा का किसान और पूरे हिन्दुस्तान का किसान एक इंच पीछे नहीं हटेगा। हम नरेंद्र मोदी की सरकार और इन कानूनों के खिलाफ लड़ेंगे और इन लोगों को हरा के दिखाएंगे‌‌। राहुल ने कहा कि कल मैं यूपी में था, उधर हिन्दुस्तान की एक बेटी को मार दिया गया और जिन लोगों ने मारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिस परिवार की बेटी को मारा गया उनको अपने घर के अंदर बंद कर दिया गया। डीएम ने उनको धमकाया है, मुख्यमंत्री ने धमकाया, देख लीजिए ये है नये हिन्दुस्तान का हाल है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD