बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट-टू के रिजल्ट के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारी में भी जुट गया है। अगले माह के अंत या अप्रैल में दीक्षांत समारोह हाेगा। कुलपति डाॅ. आरके मंडल ने कहा कि सीनेट की बैठक की अनुमति नहीं थी। राजभवन से आदेश के बाद विभिन्न बैठकें हुई हैं। अब उनकी प्राथमिकता छात्र संघ चुनाव कराना और दीक्षांत समारोह के आयोजन पर हाेगी। उन्होंने कहा कि सीनेट में सदस्यों ने इसकी मांग की थी।
इस दिशा में कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी। सीनेट सदस्य केसरी नंदन शर्मा ने कहा कि दीक्षांत समारोह और छात्र संघ चुनाव नियमित हाेना चाहिए। यह छात्रों का अधिकार है। इससे विवि प्रशासन वंचित नहीं कर सकता। उधर, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. मनाेज कुमार ने कहा कि स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट 20 फरवरी तक जारी कर दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हाे गई है। टेबुलेशन शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में 90 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही इन छात्रों के पार्ट थर्ड की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी जाएगी। अप्रैल में परीक्षा के बाद जल्द रिजल्ट देने से सेशन सही हाे जाएगा।
Input : Dainik Bhaskar