ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी इंडिया भारत में अगले पांच साल में 10,000 लोगों को नौकरियां देगी. इस दौरान कंपनी 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने अपनी नई कारोबार नीति ‘द न्यू इक्वेशन’ की घोषणा करते हुए कहा कि अगले पांच सालों में अपने कैंपस हायरिंग को भी पांच गुना से अधिक बढ़ाएगी.
एनबीटी की एक खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘द न्यू इक्वेशन’ रुझानों के विश्लेषण हजारों ग्राहकों और हितधारकों के साथ की गई बातचीत पर आधारित है. पीडब्ल्यूसी इंडिया के चैयरमेन संजीव कृष्ण ने कहा, ”भारत का आर्थिक बुनियादी ढांचा मजबूत है, देश के जनसांख्यिकीय लाभांश और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक इकोसिस्टम के रूप में यह एक बड़ा लाभ है. हमारी नई रणनीति हमें और हमारे ग्राहकों को देश के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने, घरेलू बाजार की क्षमता का दोहन करने और व्यापक रूप में समाज के लिए अधिक अवसर पैदा करने में सक्षम बनाएगी.”
डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम भी कर रही है 20000 सेल्स एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति
बता दें कि पेटीएम ने व्यापारियों को डिजिटल माध्यम को अपनाने के बारे में शिक्षित करने के लिए पूरे भारत में करीब 20,000 फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव यानी एफएसई को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी. नौकरी से जुड़े पेटीएम के एक विज्ञापन के अनुसार, फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव के पास मंथली सैलरी और कमीशन में 35 हजार रुपये और उससे अधिक कमाने का अवसर होगा. कंपनी एफएसई के रूप में युवाओं और स्नातकों को नियुक्त करना चाहती है.
Source : News18