मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन हो रहा है। ऑनलाइन आवेदन 15 अगस्त तक होगा। इसके बाद प्राप्त इन पर विचार कर विवि अगस्त के अंत तक मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इस बार स्नातक में नामांकन भी ऑनलाइन ही लिया जाएगा। विवि की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विवि ऑनलाइन नामांकन पर विचार कर रहा है। क्योंकि, स्नातक में 42 अंगीभूत व 18 संबद्ध समेत कुल 60 कॉलेजों में एक लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होना है। ऐसे में कॉलेज में नामांकन के समय अत्याधिक भीड़ हो सकती है। संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। इसको लेकर नामांकन ऑनलाइन लेने की तैयारी हो रही है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की सॉफ्ट कॉपी विवि के यूएमआइएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया होगी और ऑनलाइन ही इसकी पावती भी छात्र-छात्रओं को दी जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD