मौसम गुरुवार काे पूरी तरह बदला रहा। बादल छाने के साथ-साथ धूप नहीं निकलने से दिन में ठंड अचानक काफी बढ़ गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह दिखने के साथ-साथ शाम 5 बजे तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हाेने की संभावना जताई है।
गुरुवार को दिन का तापमान दाे डिग्री की कमी के साथ 24 डिग्री व रात का तापमान 0.5 डिग्री वृद्धि के साथ 12 डिग्री सेल्सियस रहा। स्काईमेट वेदर के जिला प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात से ही मौसम पूरी तरह बदल जाने की संभावना है।