पटना- जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15550 के समय में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन के समय में परिवर्तन 14 फरवरी से प्रभावी होगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने सूचना जारी कर कहा है कि पटना जयनगर एक्स्प्रेस के सिर्फ अप दिशा में समय को संशोधित किया जाना है।
रेलवे की ओर से समय में बदलाव के बाद यह ट्रेन पटना से जयनगर जाने वाले यात्रियों का सफर एक घंटा 10 मिनट पहले ही पूरा कर देगी। यह ट्रेन संशोधित समय के अनुसार सात स्टेशनों पर तय समय के पहले पहुंचेगी। पटना से हाजीपुर तक ट्रेन पहले के समय पर ही पहुंचेगी। लेकिन भगवानपुर से जयनगर के बीच इस ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव होगा। भगवानपुर में यह ट्रेन 17:38 बजे की जगह 17:14 बजे पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर में 18:35 की जगह 17:50, समस्तीपुर में 19:40 की जगह 18:50, दरभंगा में 20:50 की जगह 20 बजे, सकरी में 21:20 बजे की जगह 20:35 बजे और मधुबनी में 21:51 की जगह 20:55 बजे ही पहुंच जाएगी जबकि जयनगर में 23 बजे की जगह 21:50 में ही पहुंचेगी।
साथ ही इस ट्रेन के समय में बदलाव के कारण गाड़ी संख्या 55513 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर और गाड़ी संख्या 75210 जयनगर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर के समय में भी संशोधन किया गया है। गाड़ी संख्या 75292 हरनगर दरभंगा डेमू पैसेंजर के समय में संशोधन करते हुए विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव के समय में बदलाव हुआ है।
सीएनजी रीफिलिंग की समस्या पर लगेगी लगाम
पटना के नौबतपुर-मसौढ़ी रोड और सगुना मोड़ के पास दो नए कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) रीफिलिंग स्टेशन बनकर पूरी तरह तैयार है। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने दोनों स्टेशनों की प्रायोगिक चेकिंग भी सफलतापूर्वक कर ली है। इस सप्ताह में किसी भी दिन दोनों स्टेशन पटनावासियों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने के बाद पटना में सीएनजी की किल्लत पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी। गेल के डीजीएम रजनीश कुमार ने कहा कि स्टेशन तकनीकी रूप से तैयार है। राज्य सरकार की माप-तौल व अन्य एजेंसी को अब स्टेशन का मुआयना कर इसे संचालित करने के लिए जरूरी सर्टिफिकेट देना है। एजेंसी से भी बातचीत हो चुकी है। उद्घाटन अगले दो-तीन दिनों में हो सकता है।
Input : Hindustan