नगर के एक मोहल्ले की विधवा मृत युवक के फोटो के साथ शादी कर रही है। इसके लिए उसने बकायदा कार्ड छपवाए हैं। इस अजब गजब शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। शादी के कार्ड में तिथि आठ नवंबर और विवाह स्थल बड़े महादेव मंदिर दर्शाया गया है। बता दें नगर के एक मोहल्ला की इस महिला के तीन बच्चे हैं। उसके पति की पिछले वर्ष मौत हो गई थी।

विधवा महिला की आंखें अपने ही मोहल्ला टेड़ानीम के युवक से लड़ गईं। दोनों के बीच गहरे प्रेम-संबंध हो गए, मगर दो माह पूर्व प्रेमी भी एक हादसे का शिकार हो गया। युवक की मौत के बाद महिला अब प्रेमी के फोटो के साथ शादी रचाने की तैयारी में जुट गई है। शादी के लिए छपवाए गए कार्ड में प्रीतिभोज से लेकर बरात स्वागत, मंगल फेरे के बाद विदाई का समय व तिथि भी दर्शाई गई है। महिला द्वारा फोटो से विवाह करने को लेकर नगर के लोग अचंभित हैं।

जेएन मेडिकल कॉलेज में डिपार्टमेंट ऑफ साइक्लोजिस्ट के प्रो. शाह आलम ने बताया कि महिला एक साइक्लोजिकल डिसआर्डर से पीडि़त है। इसे इरोटोमेनिया कहते हैं, जिसकी पहचान 1920-21 में फ्रांस में हुई और यह कॉमन नहीं है। इसमें महिला सैक्स पार्टनर से मिले सुख को भूल नहीं पाती, वह उसके ख्यालों में हावी हो जाता है। उसे लगता है कि पार्टनर उसे स्वर्ग से मैसेज भेज रहा है, उससे बात भी करती है।

बार-बार एक ही ख्याल आता है। निश्चित तौर पर पहले पति से उसे यौन सुख नहीं मिला होगा। अब वह फोटो से शादी करेगी, उसे पास में रखकर सोएगी भी। यह बीमारी काउंसिलिंग व दवाओं से ठीक हो सकती है। अन्यथा सीजोफ्रीनिया, अल्जाइमर्स आदि गंभीर मानसिक रोग में बदल जाएगी।

Input : Dainik jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD