बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब एक घंटे की इस मुलाकात में बिहार से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा। इसमें किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है। उनके इस बयान को बेहद अहम माना जा रहा है। बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा जब मंत्रिमंडल विस्तार चाहेगी, तब हो जाएगा।

दोनों उपमुख्यमंत्री दो दिनों से दिल्ली प्रवास पर हैं। उनकी इस यात्रा को सरकार और भाजपा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बुधवार को उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। गुरुवार को वे दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। करीब घंटे भर की इस मुलाकात में आत्मनिर्भर बिहार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद लेने गए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने बिहार की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसा काम करिए जिससे समाज के सभी वर्गों को उसका लाभ मिले। तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके। उन्होंने केंद्र की तमाम योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने को कहा है।

Source : Hindustan

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD