मुजफ्फरपुर । शहर की वर्तमान हालात व विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा सोमवार की देर शाम प्रधान सचिव आनंद किशोर एवं नगर निगम व बुडको के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। शहर में हुए जलजमाव एवं समय पर विकास योजनाओं का कार्यान्वयन नहीं होने पर मंत्री अधिकारियों पर भड़क उठे और जमकर उनकी फटकार लगाई। शहर के आउटलेटों एवं नालियों की कागजी उड़ाही पर प्रधान सचिव भी निगम के अधिकारियों से नाराज दिखे और कार्रवाई की चेतावनी दी।
बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि निगम एवं बुडको के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण विकास का काम प्रभावित हुआ है। एक दर्जन सड़कें स्मार्ट सिटी योजना में आ जाने के कारण नहीं बनी। उन योजनाओं के लिए आवंटित राशि से अन्य सड़कों का निर्माण कराया जाएगा और इसकी सभी प्रक्रिया 25 अगस्त तक पूरी कर शिलान्यास करने को कहा गया है। प्रमंडलीय आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी कंपनी के चेयरमैन से बात कर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को आवंटित कर काम शुरू कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डो के लिए फॉ¨गग मशीन खरीद कर वार्डवार चलवाए जाने का आदेश दिया गया था उसका कार्यान्वयन नहीं हुआ। इस पर अमल करने को कहा गया है। सफाई कार्य के लिए सभी जरूरी उपकरणों की खरीद का भी आदेश दिया गया था उसके अनुपालन का निर्देश दिया गया है।
बैठक में प्रधान सचिव ने सभी अधिकारियों को समय पर सभी योजनाओं को पूरा करने एवं जलजमाव से निजात दिलाने को सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में किसी तरह की बाधा आने पर उनसे सीधा बात करने को कहा है। ऑनलाइन बैठक में मंत्री एवं प्रधान सचिव के अलावा नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, उपनगर आयुक्त हीरा कुमारी एवं राकेश कुमार के साथ बुडको के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
Input : Dainik Jagran