डीएम ने शुक्रवार काे लाेगाें से काेराेना का संक्रमण राेकने के लिए घराें में ही रहने की अपील की। कहा कि इस दैारान आवश्यक खाद्य वस्तुओं के लिए किसी काे परेशानी नहीं हाेगी। लाेग अपने घराें में रहें। टेलीफोन कर आवश्यक सामानाें की सूची दें। उन्हें घर पर ही सभी सामान सुगमतापूर्वक उपलब्ध हाेंगे। डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने खुदरा दुकानदारों से प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई कीमतों पर ही सामान खरीदने की भी बात कही। किसी भी सामान की अधिक कीमत वसूली की सूचना प्रशासन काे उपलब्ध कराने काे कहा। उन्होंने अधिक कीमत लेने की शिकायत के बाद गाेला राेड की दुकानों का निरीक्षण भी किया।

 

उन्हाेंने आम लाेगाें से प्रशासनिक निर्णय के अनुसार बिग बाजार, विशाल मेगा मार्ट, पतंजलि और  सत्यनारायण गुप्ता एंड कंपनी के टेलीफोन नंबर पर आवश्यक सामानाें की सूचना देकर घराें पर ही सामान मंगवाने की अपील की। आसपास की दुकानों तक लाेगाें से पैदल जा कर ही सामान खरीदने काे कहा। दुकानों पर कम से कम एक मीटर की दूरी जरूरी है। उन्होंने गाेला राेड की कई दुकानों में कई आवश्यक सामानाें की दर सूची रहने पर नाराजगी जताई। तत्काल रेट लिस्ट प्रदर्शित करने काे कहा। ऐसा  नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD