समस्तीपु शहर के मगरदही घाट बांध पर एक युवक को बीते कई महीनों से जं’जीर में बां’ध कर घर में रखा गया है। परिजनों ने उसके पै’रों में जं’जीर बां’धकर ता’ला लगा दिया है।

बताया गया कि बाईपास के नीचे बांध क्षेत्र में कच्चे मकान में रहने वाले शंभू सहनी के छोटे बेटे राज कुमार ( 18) की मानसिक स्थिति किशोरावस्था में ही खराब हो गई। शंभू कबाड़ी का काम कर परिवार चलाता है। कुछ रुपये का इंतजाम कर शहर के डॉक्टर से बेटे का इलाज करा रहा है।

रोड के किनारे घर होने से लगता डर 


युवक की दादी फुलिया देवी ने कहा कि कई बार घर से बाहर जा चुका है। इसलिए बांधकर रखना पड़ता है। सड़क के किनारे घर होने के कारण डर लगता है। पोता की हालत ठीक नहीं रहती। लोग गाड़ी-घोड़ा तेजी में चलाते हैं। कभी घटना हो सकती है। इसलिए सोचा कि घर से बाहर जाने से रोका जाए। हालांकि, राज कुमार को देखने या बात करने के बाद सहज मानसिक विक्षिप्त होने की बात सामने नहीं आती है। बातचीत में पूरा नाम आदि बताता है। रविवार को वह घर के बाहर जंजीर लगने की स्थिति में ही सफाई भी कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.