जेईई मेन अप्रैल 2020 के लिए शुक्रवार से आवेदन शुरू होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आवेदन स्वीकार किया जाएगा। जेईई मेन की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मार्च है। जबकि फीस 8 मार्च तक जमा कर सकते हैं। परीक्षा ऑनलाइन मोड में 3 से 9 अप्रैल तक होगी। रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जेईई मेन जनवरी और अप्रैल के आधार पर एनटीए रैंक लिस्ट जारी करेगा। जेईई मेन में क्वालिफाई करनेवाले छात्र ही जेईई एडवांस में बैठ पाएंगे। पिछले साल 2 लाख 45 हजार अभ्यर्थियों को एडवांस्ड की परीक्षा में बैठने का मौका मिला था।
17 मई को एडवांस्ड | जेईई मेन के बाद आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन होगा। एडवांस्ड की परीक्षा 17 मई को होगी। जेईई मेन का रिजल्ट जारी होने के बाद एडवांस्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। एडवांस्ड की परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर ढाई से 5.30 बजे तक होगा। रिजल्ट 8 जून को जारी किया जाएगा। वहीं आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 12 जून को होगा। रिजल्ट 16 जून को जारी होगा। सीटों का आवंटन 17 जून से शुरू होगा।
38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेन से दाखिला| राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को भी जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होना जरूरी है।
Input : Dainik Bhaskar