अफगानिस्तान से अटारी बॉर्डर के रास्ते से प्याज आयात किए जाने के बाद प्याज की कीमतों में अब हल्की नरमी देखने को मिल रही है। साथ ही राजस्थान के अलवर जिले से प्याज की नई फसल आने के बाद कीमतें अब 100-110 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर हो गई हैं।

इस सप्ताह बीते सोमवार को अटारी चेकपोस्ट के जरिए 50 ट्रक प्याज को आयात किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में अटारी चेकपोस्ट के मैनेजर सुखदेव सिंह के हवाले से कहा गया है कि आयात में प्याज को सबसे अधिक तवज्जो दिया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के जरिए करीब 1500-2000 टन प्याज का आयात किया जा रहा है।

इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्याज के आयात के बाद होलसेल रेट में करीब 20-30 फीसदी तक की राहत देखने को मिल रही है। अफगानिस्तान से आयात किए जाने वाले प्याज को अलग-अलग राज्यों को सप्लाई किया जा रहा है। इसमें कर्नाटक भी शामिल है।

सस्ता पड़ रहा आयात प्याज का भावअफगानिस्तान से आयात किए गए प्याज का भाव 40-55 रुपये प्रति​ किलोग्राम पड़ रहा है। वहीं, घरेलू प्याज का भाव 65-75 रुपये प्रति किलोग्राम पड़ रहा है। जिसके बाद खुदरा भाव करीब 100 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब है। जानकारों का मानना है कि जैसे ही राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से प्याज की नई फसलों की आवक शुरू होगी, वैसे ही प्याज के भाव में और राहत मिलेगी।

Input: Live Bihar

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD