अब दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स उड़ान भरेगी। इंडिगो जल्द ही फ्लाइट की एडवांस बुकिंग भी शुरू करेगी है। कंपनी पांच शहरों के लिए उड़ान सेवा आरंभ करने जा रही है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने इसकी जानकारी साझा की है। हालांकि अब तक इंडिगो एयरलाइंस ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और अहमदाबाद के लिए उड़ान भर रहे हैं। वहीं 18 जनवरी से एक साथ पुणे और हैदराबाद के लिए एक जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे।

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स इन शहरों के लिए भरेगी उड़ान

पूर्व मंत्री संजय कुमार झा की मानें तो 28 जनवरी से दरभंगा एयरपोर्ट से गुवाहाटी, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, और चेन्नई के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी। बता दें कि यात्रियों में इंडिगो की फ्लाइट्स शुरू होने की बात से ही खुशी का माहौल है। सभी अब यात्रा और भी आसान होने की बात कह रहे हैं। यह माना जा रह है क‍ि दरभंगा से व‍िमान आरंभ होने के बाद स्‍पाइसजेट को ज‍िस तरह का रेस्‍पांस म‍िला उसे देखते हुए इस ओर अन्‍य कंपन‍ियों का आना सहज ही है। देश की सबसे बड़ी व‍िमानन कंपनी के आने को लोग सकारात्‍मक मान रहे हैं। उनका कहना है क‍ि इसके बाद कीमत पर भी प्रभाव पड़ेगा। अभी केवल स्‍पाइसजेट के होने के कारण अध‍िक क‍िराया देना पड़ रहा है।

दरभंगा एयरपोर्ट के लिए कर्मचारी कर रहे हायर

इंडिगो एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दरभंगा एयरपोर्ट को अपने लोकेशन लिस्ट में शामिल किया है। इसमें एओसीएस, सुरक्षा अधिकारी, ग्राहक सेवा अधिकारी समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  ज‍िसके बारे में खुले तौर पर लोग कई बार श‍िकायत भी कर चुके हैं। हालांक‍ि अभी एयरपोर्ट पर अभी और कई सुव‍िधाओं का व‍िस्‍तार होना शेष है। अब देखना होगा क‍ि इस द‍िशा में प्रशासन की ओर से कब काम आरंभ क‍िया जाता है।

Input: Dainik Jagran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD