कोरोना वायरस का खतरा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक लाइलाज वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. भारत समेत पूरी दुनिया में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. लोगों के अंदर कोरोना का दर ऐसे हावी हो रखा है जैसे अगर किसी को सर्दी-जुखाम भी हो जाये तो उस व्यक्ति को कोरोना होने का ही डर सताने लगता है

वही, इसे लेकर शोध किया गया और जर्नल एनल ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर पहले 5 दिनों के भीतर शरीर में 3 खास लक्षण नजर आने लगे तो आपको कोरोना वायरस की शिकायत हो सकती है.

xxx

वही, इसे लेकर शोध किया गया और जर्नल एनल ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर पहले 5 दिनों के भीतर शरीर में 3 खास लक्षण नजर आने लगे तो आपको कोरोना वायरस की शिकायत हो सकती है.

जानते है क्या है ये तीन खास लक्षण :-

1. अमेरिकी शोधकर्ताओं ने जो रिपोर्ट जारी किया है उसमे बताया गया है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद पहले 5 दिनों में इंसान को सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है.

2. कोरोना वायरस के शुरुआत में मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है. अब तक कई हेल्थ एक्सपर्ट कोरोना वायरस में तेज बुखार चढ़ने का दावा कर चुके हैं.

3. कोरोना वायरस की शिकायत होने पर पहले 5 दिनों में इंसान को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सांस की समस्या फेफड़ों में बलगम फैलने की वजह से होती है.

Input : First bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD