कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में कई तरह के मास्क बाजार में उपलब्ध हैं। इसी बीच ओडिशा में एक बिजनेसमैन ने साढ़े तीन लाख रुपये का सोने का मास्क बनवाया है।

#AD

#AD

कटक के रहने वाले इस व्यक्ति का कहना है कि उसने अपने लिए 3.5 लाख रुपये के सोने से बना मास्क बनवाया है। उन्होंने कहा कि मैं सोने से बहुत प्यार करता हूं इसीलिए लोग मुझे गोल्डमैन कहते हैं और मैं पिछले 40 सालों से सोना पहन रहा हूं।

बिजनेसमैन ने सोने का यह मास्क पुणे के एक व्यक्ति से प्रभावित होकर बनवाया है। उन्होंने कहा कि मैंने सुना था कि महाराष्ट्र में एक आदमी ने अपने लिए सोने का मास्क बनवाया है तो मैंने भी अपने लिए ऐसा ही एक मास्क बनवाने का फैसला किया।

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में रहने वाले शंकर कुराड ने अपने लिए 2.89 लाख रुपये की कीमत वाला सोने का मास्क बनवाया था। इसे लेकर उन्होंने कहा था कि यह एक पतला मास्क है जिसमें छोटे-छोटे छेद हैं ताकि इससे सांस लेने में कोई दिक्कत न हो। मुझे नहीं पता कि यह मास्क कोविड-19 से बचाव में प्रभावी है या नहीं।

सोने के शौकीन शंकर अपने शरीर पर लगभग तीन किलो तक सोना पहनते हैं। उनके गले में सोने की मोटी-मोटी चेन, हाथों की दसों उंगलियों में सोने की अंगूठियां और कलाई में ब्रेसलेट उनके सोने के प्रति प्रेम को दर्शाती है। उन्होंने पांच तोले सोने से अपने लिए मास्क बनवाया था।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD