पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब टीचर बनकर लोगों की परीक्षा लेंगे. हो सकता है कि आपसे भी नीतीश कुमार सवाल पूछ डालें. अब आप ये जानना ज़रूर चाहेंगे कि अख़िर ऐसी क्या बात हो गई कि नीतीश कुमार परीक्षा लेने की बात कहने लगे हैं. आख़िर नीतीश कुमार कौन सी परीक्षा लेने की बात कह रहे हैं. दरअसल नीतीश कुमार इन दिनों बिहार में जल जीवन हरियाली (Jal Jivan Hariyali) अभियान के लिए निकले हुए हैं.
#AD
#AD
जल, जीवन हरियाली यात्रा पर हैं सीएम
हर ज़िला जाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति वो ना सिर्फ़ जागरुक कर रहे हैं बल्कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल, जीवन, हरियाली अभियान के बारे में भी लोगों को जानकारी दे रहे हैं. 24 हज़ार पांच सौ करोड़ रुपए की इस योजना के ज़रिए नीतीश कुमार बिहार में लुप्त हो रहे आहर पईंन, कुआं, तालाब और नहर को फिर से जीवित कर लोगों को नाए जल स्त्रोत उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटे हुए हैं.
पहले हुए नाराज फिर लोगों को समझाया
इस कड़ी में जब सीएम शिवहर पहुंचे और लोगों को जल, जीवन, हरियाली कार्यक्रम की जानकारी दे रहे थे तो कुछ युवकों ने गांव के अस्पताल को लेकर तख़्तियां दिखानी शुरू कर दी जिस पर नीतीश थोड़े नाराज़ हो गए लेकिन तुरंत नीतीश ने लोगों को बताया की जिस मांग को लेकर वो आवाज़ उठा रहे हैं वो मांग बहुत जल्द पूरी हो जाएगी तो लोग शांत हो गए लेकिन नीतीश बात से थोड़े उखड़ गए और सभा में मौजूद लोगों को प्यार से ही बिल्कुल मास्टर साहब जैसे कहने लगे, हम जो जल जीवन हरियाली के बारे में लोगों को बता रहे हैं अगर नारा लगाते रहिएगा तो बात कैसे सुनेंगे.
‘हम अपने लिए थोड़े न कुछ कर रहे हैं’
नीतीश ने कहा कि अब हम आगे इसकी परीक्षा लेंगे, सवाल पूछेंगे कि हम जो बिहार में घूम-घूम कर लोगों को जल जीवन हरियाली के बारे में जानकारी दे रहे हैं उसके बारे में कितनी जानकारी लोगों को है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमको सेवा करने का मौका आप लोगों ने दिया तो हम काम कर रहे हैं. हमारा व्यक्तिगत काम थोड़े है आपके लिए काम कर रहे.
मानव श्रृंखला का दिया निमंत्रण
नीतीश कुमार ने लगे हाथों 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के लिए लोगों को आमंत्रण भी दे दिया. दरअसल 2450 करोड़ से जल जीवन हरियाली अभियान पर काम हो रहा. इस योजना में 11 तरह के काम 3 साल में पूरे किए जाएंगे. नीतीश कुमार ने नारा दिया है जल और हरियाली है, तभी जीवन है.
Input : News18