बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आए हैं। इस बार उन्होंने नासिक पुलिस को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने 500 रिस्टबैंड दान की हैं जो कोविड-19 के लक्षणों को ट्रैक करने में पुलिस की मदद करेगी। बता दें कि अभिनेता इससे पहले मुंबई पुलिस को भी 1,000 रिस्टबैंड दान कर चुके हैं।
नासिक के पुलिस कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटिल ने अभिनेता की मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि वह 500 रिस्टबैंड दान करने के लिए अभिनेता के आभारी हैं जो उन फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक है। उन्होंने यह भी बताया कि ये वॉच कैसे काम करती हैं।
Distribution of #Wristband with sensors to detect COVID-19 Symptoms to #NashikCityPolice team by the hands of Hon. CP Vishwas Nangre Patil Sir. Sponsored by Veteran Film actor @akshaykumar and Datar Cancer Genetics Ltd. @DGPMaharashtra @CMOMaharashtra https://t.co/z7cgCZEFQ5
— नाशिक शहर पोलीस – Nashik City Police (@nashikpolice) May 15, 2020
ये वॉच कलाई पर पहनी जाती है और शरीर के तापमान, हृदय गति और रक्तचाप पर नजर रखती है और सारा डेटा कोविड-19 डैशबोर्ड पर फीड हो जाता है। इस वॉच की निगरानी पुलिस फ़ोर्स द्वारा की जाएगी। पुलिस फ़ोर्स स्वास्थ्य और कल्याण डैशबोर्ड्स को भी ट्रैक करेगी जो नियमित आधार पर बीएमआई और क़दमों को रिकॉर्ड करेगी।
GOQii Brand Ambassador @akshaykumar donates GOQii Vital 3.0 Wrist Bands with Sensors to detect possible COVID-19 Symptoms to @MumbaiPolice who are on the frontline of #COVID19 fight. #BeTheForceAgainstCorona #GOQiiVital3 @vishalgondal @amitabhk87 @thryve_health @akshaykumar pic.twitter.com/947jNRtVtx
— GOQii (@GOQii) May 14, 2020
फ्रंटलाइन वर्कर्स की जरूरत पूरी होने के बाद ये बैंड जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होंगे। इन बैंड्स से वायरस के फैलाव पर रोक लगेगी जो इस समय तेजी से देशवासियों को अपनी चपेट में ले रहा है।
वर्तमान में महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 27,524 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1019 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। सभी को मई के अंत तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना होगा।
Input : R Bharat