नई दिल्ली. भारत ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रहे अमेरिका समेत कई देशों की मदद के लिए काफी कारगर मानी जा रही दवा के निर्यात पर बैन हटा दिया है, जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में भारत की प्रशंसा हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) ने कोरोना संक्रमितों के इलाज में मददगार साबित हो रही मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया है. खास बात यह है कि ब्राजील ने भारत के मदद की तुलना रामायण में हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी बूटी से की है.

ब्राजीली राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख कर उनका शुक्रिया अदा किया है. इस चिट्ठी में भारत-ब्राजील के बीच दोस्ती और भारत के मददगार साबित होने का जिक्र किया गया है.

ब्राजील के राष्ट्रपति ने लिखा, ‘कोरोना वायरस की महामारी के समय में जिस तरह भारत ने ब्राजील की मदद की है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था.’

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया शानदार नेता और मददगार

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस दवा के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं. इस पर ट्रंप ने कहा, ‘मैंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वो दवाई देंगे? वो शानदार हैं. उन्होंने अमेरिका की मदद की.’

अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज़ से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने अपनी जरूरत के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई के निर्यात पर रोक लगाई थी, लेकिन पीएम मोदी सही हैं, उन्होंने मदद की.’

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD