सावन की दूसरी साेमवारी से अब श्रद्धालु बाबा गरीबनाथ का आनलाइन दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए भक्ताें काे प्ले स्टाेर से Hilookvision एप डाउनलोड करना होगा। इसकी यूजर आईडी jaibabagribnath और पासवर्ड bgnm@123 देने पर एप खुलेगा। काेराेना की गाइडलाइन और मंदिर में भक्ताें के प्रवेश पर प्रतिबंध काे देखते हुए इस सुविधा की शुरुआत की गई है। वहीं, प्रशासन की ओर से मंदिर के अासपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मंदिर तक पहंुचने वाले सभी मार्ग पर ड्राॅप गेट के साथ बांस-बल्ले से घेरा गया है।
मंदिर के आसपास की प्रसाद व फूल-माला की दुकानें काे भी बंद करा दी गईं हैं। पुलिस की तैनाती है। श्रद्धालुओं काे राेकने के लिए 10 जगह पर 40 जवानाें की तैनाती की गई है। माखन साह, छाता बाजार, नहर गली एवं सुधा डेयरी के समीप से आने वाले रास्ते बंद हैं। मंदिर के नजदीक शिफ्ट में सेवा दल के सदस्य भी तैनात हैं।
बाबा गरीबनाथ मंदिर का मुख्य द्वार रहेगा बंद
दूसरी साेमवारी पर बाबा का फल व फूलाें से महाशृंगार किया जाएगा। इसके लिए मंदिर की ओर से तैयारी की गई है। प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया, मंदिर में केवल पुजारी ही बाबा की पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्य द्वार बंद रहेगा।
Input: Dainik Bhaskar