केसरिया (पू. चंपारण) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में विकास कार्य किया है। युवक-युवतियों की शिक्षा के लिए कई प्रयास किए गए। मौका मिला तो युवक-युवतियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नई टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण मिलेगा। छात्रओं को इंटर पास करने पर 25 हजार और बीए पास करने पर 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देंगे। जिनका काम लोगों को दिग्भ्रमित करने का है, वे करें। उन्हें जब मौका मिला तो वे दूसरों को अवसर देने की जगह पत्नी को गद्दी पर बैठाकर जेल चले गए। हमें मौका दिया तो केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे। सीएम बुधवार को केसरिया हाईस्कूल खेल परिसर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

महिलाओं को सशक्त बनाया : महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कई कार्य हुए। निकाय और पंचायत चुनाव में पचास फीसद आरक्षण दिया। जीविका से सशक्त किया गया। लड़कियां गरीबी के कारण कम पढ़ती थीं। हमारी सरकार ने साइकिल और पोशाक योजना से लाभ दिया। आज लड़कियों की संख्या स्कूल में कितनी हैं, ये सब देख रहे। राज्य में विकास दर प्रतिवर्ष 12.8 फीसद व प्रति व्यक्ति आय हर वर्ष 10.5 फीसद हो गई है। बच्चे पढ़ने बाहर नहीं जाएं, इसके लिए हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान, पॉलीटेक्निक संस्थान, महिला आइटीआइ खोले गए। राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज चालू हुए। आठ मेडिकल कॉलेज और बनाने का कार्य शुरू हो रहा है। स्टूडेंट कार्ड योजना चलाई गई। रोजगार की तलाश कर रहे युवकों को आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था की। कौशल विकास योजना से 10 लाख से अधिक को प्रशिक्षण देकर काम मिला।

  • इंटर पास करने पर 25 व बीए पास करने पर लड़कियों को मिलेंगे 50 हजार
  • कहा-हमें इस बार भी मौका दिया तो केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे


Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD