बिहार और उसमें भी मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए राजनीति की पहचान हमेशा से प्रिय विषय के रूप में की जाती रही है। यहां हर आम से खास इस पर तर्क के साथ बात करता है। अब मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट को ही लें। यहां तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। एनडीए की ओर से यह सीट भाजपा और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के खाते में गई है। भाजपा की चाल का काफी इंतजार करने के बाद कांग्रेस ने अंतत: पिछली बार इसी सीट से जदयू के प्रत्याशी रहे बिजेंद्र चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
इसके बाद लोगों के मन में यह सहज सवाल है कि भाजपा अपने पत्ते क्यों नहीं खोल रही? बल्कि चर्चा करने वाले इसे संदेह की दृष्टि से देख रहे। उनका कहना है कि कुढ़नी और नगर विधानसभा भाजपा की सिटिंग सीट है। जबकि औराई से रामसूरत राय सहज प्रत्याशी हैं। ऐसे में सस्पेंस बनाकर रखने की क्या वजह है? घूमकर चर्चा इस विषय पर आ जा रही है कि इस बार कहीं मंत्री जी का पत्ता…। हालांकि इसका कोई आधिकारिक आधार नहीं । केवल कहीं सुनी जानेवाली बात।
वैसे सूत्रों का कहना है कि भाजपा के आंतरिक सर्वे में सबकुछ मंत्री जी के पक्ष में नहीं गया है। खासकर इस बार जलजमाव को लेकर जो लोगों में नाराजगी है उसको लेकर पार्टी नेतृत्व गंभीर है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि यदि भाजपा नगर सीट पर बदलाव करती है तो क्या कुढ़नी और औराई भी इसकी जद में आती है या नहीं।
Source : Dainik Jagran