एसकेएमसीएच परिसर में बन रहे सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को चालू करने में अब विलंब होगा। इसे चालू करने के लिए अगला लक्ष्य सितंबर को रखा गया है। पहले इस अस्पताल को नवंबर 2019 में शुरू करने का लक्ष्य था। उसके बाद मार्च 2020 की तिथि निर्धारित हुई। एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि कोरोना परिस्थिति के कारण इस कार्य में परेशानी हो रही है। मशीन लगने व फिनिशिंग कार्य में विलंब हो रहा है।
इलाज की यह मिलेगी सुविधा
केन्द्र सरकार के सहयोग बनने वाले इस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी, न्यूनेटोलॉजी, गैसटोलॉजी, काíडयोवेस्कुलर सर्जरी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी (मेडिसीन व सर्जरी), काíडयोलॉजी, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग की सेवा शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक सभी विभागों में 20-20 बेड व आवश्यकता के अनुसार आधुनिक मशीनें लगेंगी। कुछ सामान्य वार्ड भी होंगे।
पांच मंजिला भवन हो रहा तैयार
अस्पताल के पांच मंजिला भवन के निर्माण में ढलाई के सभी कार्य पूरे हो गए हैं। कई महत्वपूर्ण मशीनें आ गई हैं। संचालन के लिए बहाली की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत न्यूरोलॉजी में दो व इसी विभाग के सर्जरी में एक विशेषज्ञ डॉक्टर की बहाली हो गई है। एक नेफ्रोलॉजी के संविदा वाले विशेषज्ञ डॉक्टर थे, लेकिन नौकरी स्थायी होने के बाद उनकी नियुक्ति कहीं और कर दी गई है। इस कारण अब इस विभाग में नई बहाली होगी।
एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार कहते हैं कि सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल निर्माण का काम चल रहा है। लॉकडाउन के कारण कार्य में थोड़ी परेशानी रही। अभी न्यूरोलॉजी में चार में से तीन डॉक्टर बहाल हो चुके हैं। दो काम कर रहे है। एक चिकितसक अपना योगदान देने के बाद नहीं आ रहे है। उसकी रिपोर्ट सरकार तक गई है। शेष विभाग में बहाली की प्रक्रिया चल रही है। मशीनें आ चुकी हैं।
Input : Dainik Jagran