अगले वित्तीय वर्ष से पूरे प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण बीजों की होम डिलिवरी (घर तक आपूर्ति) होगी। राज्य सरकार ने रबी मौसम में बांका जिले में यह प्रयोग किया था। जो पूरी तरह सफल रहा। गरमा मौसम में आपूर्ति व्यवस्था को विस्तारित कर पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत राज्य के किसानों को कम कीमत पर उन्नत बीज दिया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा बीज अनुदान की राशि बिहार राज्य बीज निगम को उपलब्ध कराई जा रही है।

Image result for seeds

 

कृषि मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के रबी मौसम में इस व्यवस्था के जरिए राज्य के छह लाख 48 हजार 315 किसानों को तीन लाख तीन हजार 702 क्विंटल गुणवत्ता वाले बीज दिए गए हैं। अगले वित्तीय वर्ष में बीज उत्पादन से लेकर आपूर्ति तक को आसान किया जाएगा। अनुदान व्यवस्था में पारदर्शिता एवं जबाबदेही लाई जाएगी। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, बीज उत्पादन एवं प्रसंस्करण से जुड़ी आधारभूत संरचना का विकास होगा। अनुदानित दर पर बीज देने की योजना एवं नेशनल मिशन ऑन सीड एंड प्लांटिंग मटेरियल के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्नत प्रभेदों के प्रमाणित बीज आसानी से किसानों को उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। वर्ष 2019-20 में पहली बार किसानों से बीज की मांग से लेकर बीज की आपूर्ति तक की ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत की गई है। नीचे से ऊपर तक पूरी व्यवस्था ऑनलाइन है। किसान अपनी जरूरत के बीज की मांग बीज विक्रेता से ऑनलाइन करते हैं। जिला कृषि पदाधिकारी भी विक्रेताओं को ऑनलाइन आवंटन करते हैं। राज्य बीज निगम द्वारा आपूर्ति आदेश भी ऑनलाइन दिए जाते हैं। किसानों को बीज की खरीद पर अनुदान भी ऑनलाइन दिया जाता है।

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.