फिल्म अभिनेता विजय राज को एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के गोंडिया में एक होटल से हुई है. उन पर उनकी को-एक्टर ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि विजय राज अपनी टीम के साथ बालाघाट में थे, जहां वो अपनी अगली फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान कथित रूप से विजय ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की.
अभिनेता विजय राज (फाइल फोटो) को कल गोंदिया से एक महिला क्रू मेंबर से कथित छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ एक मामला दर्ज़ किया गया है: अतुल कुलकर्णी, एडिशनल SP गोंदिया #महाराष्ट्र pic.twitter.com/1dTE1OvTjC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
कौवा बिरयानी वाले सीन से हुए थे मशहूर
57 साल के अभिनेता विजय राज फिल्म ‘रन’ में अपने कौवा बिरयानी वाले सीन से काफी मशहूर हुए थे. इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट और हिट फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं, जिनमें धमाल, वेलकम, दीवाने हुए पागल, रघु रोमियो, मुंबई टू गोवा और गली बॉय शामिल है.
साल 1999 में किया डेब्यू
आपको बता दें कि विजय राज ने साल 1999 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘भोपाल एक्सप्रेस’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. विजय का जन्म पांच जून 1963 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई लिखाई की.
Source : ABP